अनुसूचित जाति छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना,हरियाणा अनुसूचित जाति छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना, Sarkariyojna.info
• योजना का शुभारंभ – 18 अगस्त 2009
• उद्देश्य – इस योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति की छात्रों के माता-पिता को प्रेरित करने तथा 10+2 परीक्षा पास करने के पश्चात लड़कियों द्वारा बीच में पढ़ाई छोड़ने को रोकना है।
• इस योजना के तहत 10+2 के बाद विज्ञान, वाणिज्य या व्यावसायिक कोर्स में अध्ययनरत छात्राओं को 5 हजार रू से 14 हजार रू तक कक्षावार वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
• इस योजना का लाभ उन छात्राओं को मिलेगा जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 2.50 लाख रू से कम है।