• अम्बेडकर डिबीटी वाउचर योजना 23 मई 2021 को शुरू हुई।

• राजस्थान सरकार ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए कॉलेज के छात्र-छात्राओं को आवासीय सुविधा देने हेतु 23 मई 2021 को ‘अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना ‘ को मंजूरी प्रदान की गई।

• प्रदेश के SC,ST,OBC,MBC तथा EWS श्रेणी के छात्र इस योजना के लिए पात्र है।

• स्नातक या स्नातकोत्तर कक्षा में अध्ययन करने वाले छात्र के गत वर्ष में न्यूनतम 75% अंक होने अनिवार्य है।

• योजना के तहत लाभार्थी छात्रों का संभागीय मुख्यालय पर आवासीय सुविधा के लिए प्रति छात्र 7000 रूपये प्रतिमाह तथा अन्य जिला मुख्यालयों के लिए 2000 रूपये प्रतिमाह देंगे।

• इस योजना के तहत अधिकतम 5 हजार छात्रों को मेरिट के आधार पर 10 माह हेतु डीबीटी वाउचर प्रदान किये जांएगे।

• यह योजना शैक्षणिक सत्र 2021-22 से पूरी तरह लागू कर दी गई।

• प्रदेश के कॉलेजों में अध्ययनरत विभिन्न आरक्षित वर्गाें के विद्यार्थियों को शहरों में आवासीय सुविधा हेतु राज्य सरकार द्वारा घोषित ‘अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना’ के लिए छात्रों का चयन जिलेवार मेरिट के आधार पर किया जाएगा। योजना के तहत संभाग तथा जिला मुख्यालयों पर लाभार्थियों की संख्या का निर्धारण सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के स्तर पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री Ashok Gehlot ने इसके लिए इस नवीन योजना में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

1 thought on “अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *