थारी पेंशन थारे पास योजना, थारी पेंशन थारे पास योजना हरियाणा, Sarkariyojna.info
• योजना का शुभारंभ – 4 अगस्त 2015 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चण्डीगढ़ से की।
• इस योजना के अन्तर्गत पेंशन लाभार्थियों के सीधे बैंक खाते में जमा की जाती है। यह एक सामाजिक सुरक्षा योजना है।
• उद्देश्य – थारी पेंशन, थारे पास योजना के तहत लाभार्थी को मिलेगी सीधे खातों में पैंशन- पारदर्शिता के साथ पैंशन का वितरण कराना।
• हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में ‘थारी पेंशन, थारे पास योजना का आगाज कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन की अदायगी बैंक/डाकघरों के माध्यम से सीधे पैंशनधारक के खाते में करने का सराहनीय कदम उठाया है।
• इस महत्वाकांक्षी योजना से हजारों की संख्या में पैंशन धारक लाभांवित होंगे तथा विभाग का प्रयास है कि जल्द ही शेष पैंशनधारकों के भी खाते बैंक/डाकघर में खुलवाकर उन्हें योजना से जोड़ा जाएगा।
• हरियाणा सरकार के इस पारदर्शिता भरे कदम को जनहितैषी बताया है। जिले के पैंशनधारकों को आह्वान किया कि जिन्होंने अभी भी बैंक अथवा डाकघरों में खाते नहीं खुलवाएं हैं वे जल्द बैंक/डाकघर में अपने खाते खुलवा लें ताकि वे इस योजना के लाभार्थी बन सकें।
• थारी पेंशन,थारे पास योजना कि खासियत यह है की इसमें कोई भी लाभार्थी अपने पेंशन खाते को ऑन लाईन ट्रेस कर सकता है। जिससे बकाया पेंशन आदि की जानकारी घर बैठे ही ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से लोगों को अधिक जानकारी मुहैया कराने के लिए हैल्प लाइन नंबर 8010088088 जारी किया गया है।
• वहीं सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि जिन लाभांर्थियों की आयु 85 वर्ष से अधिक है और वे बिस्तर पर हैं, उन्हें उनके घर द्वार पर ही पैंशन राशि उपलब्ध कराई जाएगी।