दीनदयाल वनांचल सेवा, मध्यप्रदेश दीनदयाल वनांचल सेवा,MP दीनदयाल वनांचल, Sarkariyojna.info
• शुभारंभ – 20 अक्टूबर 2018 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किया।
• यह वनांचल सेवा मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न विभागों के सहयोग से वन विभाग द्वारा वनवासियों के स्वास्थ्य और शिक्षा के स्तर में सुधार लाने हेतु एक महत्वपूर्ण सेवा है।
• इस सेवा के माध्यम से अभी तक सदर वनांचलों एवं वनग्रामों में 444 प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए हैं।
• इस वनांचल सेवा का लक्ष्य इन शिविरों के माध्यम से 49971 वनवासियों तक लाभ पहुंचाया गया है।