• कालीबाई भील एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना:

• अति पिछडा वर्ग की छात्राओं को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड/केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा तथा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री परीक्षाओं में अधिक से अधिक अंक लाने, उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने, उच्च अध्ययन हेतु आकर्षित करने एवं उच्च शिक्षा हेतु वाहन सुविधा उपलब्ध कराने तथा आर्थिक सहयोग प्रदान करना।

• कालीबाई भील तथा देवनारायण योजनाओं के अंतर्गत वर्तमान में बालिकाओं को उपलब्ध करायी जा रही स्कूटियों की संख्या को 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार करने की घोषणा। इन बालिकाओं को Electric Scooty लिए जाने का विकल्‍प दिया जाना भी प्रस्‍तावित।

• पात्रता-1. राजस्थान मूल की अति पिछडा वर्ग की वे छात्राऐं जिन्होेनें राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड/केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं (सी. सै.) परीक्षा में पूर्णतया 50 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किये है तथा राजस्थान स्थित राजकीय महाविद्यालयो, राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालयो में स्नातक डिग्री प्रथम वर्ष मे प्रवेश लेकर नियमित अध्ययनरत हो, उनको 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण मे प्राप्तंाक प्रतिशत की वरीयता सूची अनुसार प्रतिवर्ष 1500 स्कूटी स्वीकृत कर निःशुल्क वितरित की जायेगी। प्रतिवर्ष 1500 के निर्धारित लक्ष्य के अलावा 1500वीं छात्रा के प्राप्तांक के समान कट ऑफ प्राप्तांक वाली छात्राओं को भी स्कूटी स्वीकृत कर निःशुल्क वितरित की जायेगी।छात्रा के माता पिता/अभिभावक/संरक्षक/पति की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।

2. अति पिछडा वर्ग की छात्रायें जिके माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है एवं जो राजकीय महाविद्यालय, राज्य वित्तपोषित विश्वविद्यालयों में नियमित अध्ययनरत है उनके द्वारा 12वीं (सीनीयर सेकेण्डरी) (जो छात्रायें स्कूटी स्वीकृति की वरीयता सूची में नहीं आ पाती है उन्हें) स्नातक प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष में पूर्णतया 50 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किए है उन्हे क्रमशः प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष में 10,000/-रूपये वार्षिक तथा स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष (पी.जी. डीग्री प्रवेश वर्ष) में 20,000/- रूपये वार्षिक तथा स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में पूर्णतया 50 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने पर स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष में 20,000/- रूपये वार्षिक बतौर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। लेकिन उक्त योजना में लाभ प्राप्त करने वाली छात्रा को देवनारायण उच्च शिक्षा आर्थिक सहायता योजना/अन्य आर्थिक सहायता योजना में लाभ देय नहीं होगा।

3. माननीय मुख़्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के अनुसार देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के अन्तर्गत 1500 स्कूटियों से बढाकर 2463 स्कूटी प्रति वर्ष वितरण की जाएँगी |

• आवेदन कैसे करें-आवेदन का माध्यम ऑनलाइन

• ऑनलाइन आवेदन के लिए माध्यम : ई-मित्र, योजना वेबसाइट

• आवेदक अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर या अपने स्वयं के ई-मित्र खाते से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

• आवेदक देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना की वेबसाइट hte.rajathan.gvo.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

• देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना के लिए आवेदन निःशुल्क है।

• देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना के लिए आवेदन हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है :-• मूल निवास प्रमाण पत्र कॉपी

• शुल्क की रसीद

• जाति प्रमाण पत्र की प्रति

• आय प्रमाण पत्र की प्रति

• शिक्षा योग्यता मार्कशीट/प्रमाण पत्र की प्रति

• बैंक पासबुक की प्रति

• आधार कार्ड की प्रति

• जन-आधार/भामाशाह कार्ड की प्रति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *