• इस योजना के अन्तर्गत 0-18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को समाज में बेहतर पालन पोषण एवं उनकी गैर संस्थानिक देखरेख को प्रोत्साहित करने के लिए अनुदान भत्ते के रूप में 1000 रू प्रतिमाह की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
• यह योजना अनाथ एवं बेसहारा बच्चों अथवा अनाथ बच्चे जो अपने निकटतम संबंधी अथवा नाते-रिश्तेदारों के साथ रह रहे हैं और जिनकी वार्षिक आय 60,000 रू से कम हो अथवा गरीबी रेखा के नीचे हो।
• H.I.V. या एड्स , कुष्ठ रोग एवं कैंसर रोग से पीड़ित बच्चे अथवा इन रोगों से पीड़ित माता पिता की संतानें भी पात्र होगी।