बेरोजगार भत्ता योजना,हरियाणा बेरोजगार भत्ता योजना, Sarkariyojna.info

• योजना का शुभारंभ – 1 नवम्बर 2005

• इस योजना के अन्तर्गत 12 वीं अथवा समकक्ष उत्तीर्ण बेरोजगारों को 300 रू प्रतिमाह एवं स्नातक अथवा डिप्लोमा धारकों को 500 रू प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता हरियाणा सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।

• इस योजना के तहत 2009 से 12 वीं पास महिला को 900 रू तथा स्नातक पास महिला को 1500 रू प्रतिमाह दिये जाते हैं।

• इस योजना के तहत विज्ञान में पास 12 वीं के पुरूष को 750 रू तथा विज्ञान में पास स्नातक के पुरूष को 1000 रू प्रतिमाह दिये जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *