भावांतर भुगतान योजना, मध्यप्रदेश भावांतर भुगतान योजना,MP भावांतर भुगतान योजना, Sarkariyojna.info
• योजना का शुभारंभ – 29 अगस्त 2017 को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की।
• इस योजना के तहत किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्रदान किया गया।
• यह योजना खरीफ वर्ष 2017 के लिए लागू की गई है।
• इस योजना के तहत खरीफ वर्ष 2017 के अन्तर्गत सोयाबीन, मूंगफली,तिल,राममिलन, मक्का,मूंग,उड़द, और तुअर की फसलें भी ली गई।
• इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिल पाएगा, जिन्होंने 1 से 30 सितम्बर 2017 तक पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाया हो।
• इस योजना के तहत खरीफ 2017 भावांतर भुगतान की राशि किसानों के सीधे बैंक खाते में पहुंची।


