मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना, मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा, CM अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना, Sarkariyojna.info

• योजना का शुभारंभ – 27 फरवरी 2021

• इस योजना के तहत परिवार पहचान पत्र पोर्टल के माध्यम से राज्य में रहने वाले एक लाख गरीब परिवारों का चयन किया जाएगा, जिनके पास परिवार की सबसे कम आय है।

• ऐसे परिवारों की पारिवारिक आय को कम से कम 8000 रू बढ़ाकर 9000 रू प्रतिमाह करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

• इस योजना के तहत सरकार रोजगार के अवसर बढ़ाने के सतत् प्रयास करेगी तथा वित्तीय सहायता प्रदान करने के साथ साथ कौशल प्रशिक्षण विकास पर जोर देगी।

• मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को आजीविका के संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए अंत्योदय मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इन मेलों के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की आय बढ़ाना सरकार का मुख्य ध्येय है। गरीब लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे में मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना कारगर सिद्ध हो रहे हैं।

• हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अंत्योदय की भावना से सबका साथ- सबका विकास व सबका विश्वास को साकार करते हुए गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प है।

• हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है।

प्रदेश सरकार जनसेवा को समर्पित होकर अंत्योदय की भावना से अंतिम व्यक्ति के उत्थान में सराहनीय व उल्लेखनीय कदम उठा रही है। प्रदेश में गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू की गई है।

• इस योजना के तहत उन परिवारों को शामिल किया गया है, जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपए से कम हैं और उनकी आय को एक लाख 80 हजार रुपए तक पहुंचाना प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य है।

• सरकार की ओर से तीन फेज में पात्रता निर्धारित की गई है और उसी अनुरूप योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को अंत्योदय मेले से दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *