मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना, मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना हरियाणा,CM बागवानी बीमा योजना हरियाणा, Sarkariyojna.info
• योजना का शुभारंभ – 25 दिसंबर 2020 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा।
• इस योजना के तहत किसानों की फसलों में प्रतिकूल मौसम में प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई हरियाणा सरकार करेगी।
• इस योजना के तहत 20 फसलों को शामिल किया गया है, जिसमें 14 सब्जियां,2 मसाले(हल्दी, लहसुन) और 4 फल(आम,किन्नू,बेर, अमरूद) शामिल हैं।
• इस योजना के तहत फसलों की 30000 रू राशि प्रति एकड़ सब्जियों व मसालों और फलों के लिए 40000 रू राशि प्रति एकड़ होगी।
• मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना (MBBY)21 बागवानी फसलों को खराब मौसम की वजह से होने वाले नुकसान को कम कर रही हरियाणा सरकार।
मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना का लाभ उठाएं किसान :-
योजना के तहत फलों के 31 मई और खरीफ सब्जियों के लिए 31 जुलाई तक होंगे।
बागवानी विभाग द्वारा किसानों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना व भावांतर भरपाई योजना लागू की गई है। जिसके अन्तर्गत फलों एवं सब्जियों में प्राकृतिक आपदा होने पर नुकसान की भरपाई की जाती है।
• किसानों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा पंजीकरण के लिए पोर्टल खोल दिया गया है,जिसमें किसान 31 मई तक फ लों और खरीफ की सब्जियों हेतु पंजीकरण 31 जुलाई तक कर सकते हैं।
• फलों का बीमा करवाने पर प्रति एकड़ 750 रूपए एवं सब्जियों पर एक हजार रुपए प्रीमियम राशि किसान द्वारा देय है। बाकी प्रीमियम सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। सरकार द्वारा फलों पर प्रति एकड़ 40 हजार रूपए एवं सब्जियों पर 30 हजार रुपए प्रति एकड़ किसानों को मुआवजा राशि दी जाती है।
• मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में टमाटर, प्याज, आलू, फूल गोभी, बंद गोभी, गाजर, मटर, घीया, भिंडी की फसलों शामिल किया गया है।
• योजनाओं का लाभ लेने हेतु किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। किसान हॉर्टनेट.जीओवी.ईन पर भी अपना पंजीकरण कर सकता है।
• हरियाणा सरकार ने किसानों से मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत पंजीकरण का आह्वान किया है।

