• इस योजना की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा की गई है, इसके तहत अमरूद, लीची, मशरूम, सेब, आम, कटहल, मखाना, जामुन, आंवला और केला की खेती करने वाले किसानों को बंपर सब्सिडी दी जा रही है।

• राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत कृषकों को फलदार पौधों पर मिलेगा 50% अनुदान दिया जाता है।

• बिहार में पारंपरिक खेती के साथ- साथ किसान बड़े पैमाने पर बागवानी फसलों की भी खेती करते हैं,इससे किसानों को अच्छी आमदनी होती है। वहीं, राज्य सरकार भी बागवानी की खेती करने वाले किसानों को बंपर सब्सिडी देती है।

• खास बात यह है कि प्रदेश में राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत फलदार पौधों का रकबा बढ़ाया जा रहा है।

• अगर किसान भाई सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो उद्यान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

• मुख्यमंत्री बागवानी मिशन एवं राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत आवेदन कर लें। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2023 यहां करें आवेदन http://horticulture.bihar.gov.in/

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *