मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना, बिहार मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना,CM भिक्षावृत्ति निवारण योजना, Sarkariyojna.info

• उद्देश्य – इस योजना का मुख्य उद्देश्य भिक्षावृत्ति करने वाले को उनकी वृत्ति से अलग कर उनका पुनर्वास करना है।

• इस योजना के अन्तर्गत नि:शक्त व्यक्तियों को भी सम्मिलित किया गया है।

• योजना के अन्तर्गत भिक्षुओं एवं नि:शक्त व्यक्तियों के लिए चिकित्सा, आश्रय गृह तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।

• इसके लिए State Society for rehabilitation of ultra poor नामक संस्था की स्थापना की गई।

• यह संस्था अत्यंत गरीब,नि:शक्त व्यक्ति एवं भिखारियों से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु कार्य करती हैं।

• भिखारियों के सर्वेक्षण के लिए गैर सरकारी संस्था ‘मेधा’ कार्य कर रही है।

• जिलास्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी ‘मेधा’ संस्था द्वारा किए गए भिखारियों के सर्वेक्षण की जांच कर आगे की कार्यवाही की जाती है। इस कमेटी के सदस्य गैर-सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि,नि:शक्त व्यक्ति तथा जिला मजिस्ट्रेट होते हैं।

• नि:शक्त एवं भिक्षुओं के पुनर्वास के लिए 3 स्टेप मॉडल निर्धारित किए गए हैं – सुझाव एवं पुनर्वास, कौशल विकास तथा स्वरोजगार।

• भिक्षावृत्ति करने वाले व्यक्तियों एवं अत्यंत गरीब तथा नि:शक्त व्यक्तियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु पटना में एक अस्पताल को नोडल अस्पताल के रूप में चिह्नित किया गया है, जहां इनका समुचित इलाज किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *