मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना, मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना,CM मेधावी विद्यार्थी योजना, Sarkariyojna.info
• योजना का शुभारंभ – इस योजना की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से 20 अगस्त 2017 को की है।
• इस योजना के प्रथम चरण में मध्यप्रदेश के लगभग 150 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों ने प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया।
• मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अन्तर्गत 12वीं में जो विद्यार्थी 70% अंक से ज्यादा नंबर लेकर आएगा और माता-पिता की वार्षिक आय 6 लाख रु या उससे कम है तो उसके स्नातक की फीस माता-पिता नहीं, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा वहन की जाएगी।
• इस योजना के तहत अब तक 21 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने पोर्टल पर अपना पंजीयन कराया है। अब तक कुल 24 हजार 179 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
