म्हारा गांव-जगमग गांव योजना, म्हारा गांव-जगमग गांव योजना हरियाणा, Sarkariyojna.info
• योजना का शुभारंभ – 25 दिसम्बर 2020 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा
• इस योजना के तहत हरियाणा के 202 और गांवों को 24 घण्टे बिजली आपूर्ति देने की घोषणा की।
• अब इस योजना के तहत 24 घण्टे बिजली पाने वाले गांवों की संख्या 5080 हो गई है।
• ‘म्हारा गांव-जगमग गांव’ योजना: हरियाणा सरकार ने हरियाणा दिवस यानी 1 नवम्बर को प्रदेश के 100 और गांवों को 24 घण्टे बिजली की सप्लाई सुनिश्चित करने वाले फीडरों से जोड़कर ग्रामीणों को तोहफा दिया।


