सबला योजना, मध्यप्रदेश सबला योजना,MP सबला योजना, Sabla Yojna, Sarkariyojna.info
• योजना का शुभारंभ – 8 फरवरी 2011
• इस योजना के तहत 11 से 14 वर्ष की पढ़ाई छोड़ देने वाली बालिकाओं एवं 15 से 18 वर्ष की समस्त किशोरी बालिकाओं को लाभान्वित करने का प्रावधान है।
• लक्ष्य – इस योजना के तहत किशोरी बालिकाओं को आयरन फॉलिक एसिड की गोलियां एवं आवश्यकतानुसार अन्य दवाईयों के अतिरिक्त उनके पोषण एवं स्वास्थ्य में वृद्धि तथा शिशु रक्षा के संबंध में जागरूकता प्रदान करना।
• इस योजना के तहत किशोरी बालिकाओं को घर ले जाने वाले राशन के रूप में पोषण आहार भी साप्ताहिक रूप से प्रदान करना है।
• इस पोषण आहार व्यवस्था में आने वाले व्यय भार की राशि में से 50% राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी।