स्मार्ट पब्लिक साइकिल शेयरिंग योजना, मध्यप्रदेश स्मार्ट पब्लिक साइकिल शेयरिंग योजना,Samart Public Cycle Sharing Yojna, Sarkariyojna.info

• यह योजना शुरू करने वाला देश का पहला शहर भोपाल है।

• राजधानी में रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरएससीसीएल) की देखरेख में पब्लिक साइकिल शेयरिंग सिस्टम की योजना को मूर्त रूप प्रदान किया जा रहा है।

• एक-एक साइकिल की कीमत लगभग 50 हजार रुपये है।

• साइकिल की सवारी पहले 29वें मिनट तक नि:शुल्क होगी। जबकि 30 मिनट की समयावधि पूरी होते ही आपको निर्धारित राशि का भुगतान करना होगा।

• मोबाइल एप पर उपलब्ध होगी सेवा साईकिल की सवारी करने के लिए आपको चार्टर्ड बाइक एप पर अपना नाम रजिस्टर्ड करना होगा। जिनके पास मोबाइल एप की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी, वे एजेंसी के ग्राहक सेवा नंबर (97272-47247) पर कॉल कर संपर्क कर सकेंगे। मोबाइल एप पर भुगतान करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

• मोबाइल एप पर अपना नाम रजिस्टर्ड करने के बाद आपको डॉक्स में लगे किसी भी साईकिल के क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। स्कैन की प्रक्रिया पूरी होते ही लॉक अपने आप खुल जाएगा।

• मेंबरशिप फीस :-

प्रतिदिन : 30 रुपये,

मासिक: 200 रुपये,

वार्षिक: 1000 रुपये।

• उपयोग फीस :-

प्रथम 30 मिनट नि:शुल्क,

60 मिनट तक 5 रुपए,

120 मिनट तक 10 रुपए,

प्रति अतिरिक्त घंटे के लिए 15 रुपये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *