google-site-verification=kFF_GbTMjdJvyJNHI6thLREEW1qX4LmCzK2g8_p9rr8

आयुष्मान राजस्थान महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना

• आयुष्मान महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना को में 01 सितम्बर 2019 को शुरू किया गया।

• आयुष्मान राजस्थान महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना, राजस्थान आयुष्मान भारत योजना,राजस्थान आयुष्मान कार्ड, आयुष्मान भारत योजना राजस्थान लिस्ट,आयुष्मान कार्ड लिस्ट राजस्थान,आयुष्मान राजस्थान सरकार, aayushman rajasthan mahatma gandhi swasthay bima yojana, aayushman rajasthan के बारे में सभी जानकारी को आपके साथ साझा करेंगे। अतः योजना का पूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख को अवश्य पूरा पढ़े।

आयुष्मान राजस्थान महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य

• राज्य के गरीब परिवारों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है।

• इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष सामान्य बीमारियों हेतु 30 हजार रूपए तथा गंभीर बीमारियों हेतु 5 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा कवर सामयिक आधार पर दिया जाता है।

• इस चरण में 1576 बीमारियों का पैकेज शामिल हैं।

• राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (NFSA) एवं आयुष्मान भारत योजना के पात्र लाभार्थियों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा।

• 30 जनवरी 2021 से आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के चरण को लागू कर रहे हैं। यह एक ऐसी अभिनव पहल है जो प्रदेश की लगभग दो तिहाई आबादी की स्वास्थ्य रक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगी।राजस्थान की इस अभिनव योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताएं और जीवन रक्षा के इस मिशन में भागीदार बनें।

• मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के साथ ही ‘पहला सुख निरोगी काया’ हमारे लिए सर्वोच्च सरोकारों में से एक है। इसी ध्येय से पहले हमने नि: शुल्क दवा योजना तथा निः शुल्क जांच योजना शुरू की थी,जो आज भी देश में मिसाल बनी हुई हैं।

• इसी प्रतिबद्धता के तहत हमने दिसंबर 2019 में निरोगी राजस्थान अभियान लागू किया। अब राजस्थान सरकार 30 जनवरी 2021 से आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन चरण को लागू कर रहे हैं। यह एक ऐसी अभिनव पहल जो प्रदेश की लगभग दो तिहाई आबादी की स्वास्थ्य रक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

• राज्य में पूर्व में संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के 98 लाख लाभार्थी परिवारों के साथ ही सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवारों को भी शामिल कर योजना का दायरा बढ़ाते हुए आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण में अब 1 करोड़ 10 लाख परिवारों को नि: शुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की गई है।

• इस योजना के नए चरण में अब 1 करोड़ 10 लाख परिवारों को नि: शुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की गई है।

• इस योजना में वार्षिक प्रीमियम 1750 करोड़ रूपये का लगभग 80 प्रतिशत अंशदान राजस्थान सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

• अब प्रति परिवार सालाना निः शुल्क उपचार सीमा को बढ़ाकर 3.30 लाख के स्थान पर 5 लाख रुपए तथा उपचार के लिए उपलब्ध 1401 पैकेज को बढ़ाकर 1576 किया गया है।

• सामान्य बीमारियों के लिए 50 हजार तथा गंभीर बीमारियों के लिए 4.50 लाख तक का नि: शुल्क इलाज उपलब्ध होगा। सरकारी के साथ साथ सम्बद्ध निजी तथा राज्य में स्थित भारत सरकार के चिकित्सालयों में भी नि: शुल्क इलाज मिलेगा।खास बात यह है कि भर्ती से 5 दिन पहले और डिस्चार्ज के 15 दिन बाद तक का चिकित्सा खर्च भी नि: शुल्क पैकेज में शामिल किया गया है।

• मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बजट 2021 में घोषणा कि हम 3 हजार 500 करोड़ रूपये की लागत से, देश में पहली बार हमारे प्रदेश में ‘Universal Health Coverage’ लागू करेंगे। इसके मायने हैं कि राज्य के प्रत्येक परिवार को 5 लाख रूपये की चिकित्सा बीमा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।इस प्रकार, आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के NFSA एवं SECC परिवारों के साथ-साथ समस्त संविदाकर्मियों, लघु एवं सीमान्त कृषकों को निःशुल्क तथा अन्य परिवारों को बीमा प्रीमियम की 50 प्रतिशत राशि पर (अर्थात लगभग 850 रूपये वार्षिक खर्च पर) सरकारी व निजी चिकित्सा संस्थानों में cashless इलाज हेतु 5 लाख रूपये तक की वार्षिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

Leave a Comment