• केंद्र सरकार ने 9 मई 2015 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर ‘अटल पेंशन योजना’ की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत 60 साल का होने पर हर महीने 1,000 से लेकर 5,000 रुपए की पेंशन मिलती है। अटल पेंशन योजना, एक ऐसी योजना है जो भविष्य की आर्थिक चिंताओं से मुक्ति दिलाने वाली है। आज की बचत 60 वर्ष की आयु के बाद निश्चिंतता प्रदान करेगी। आदरणीय पीएम श्री Narendra Modi जी ने इस कल्याणकारी योजना के माध्यम से हमारे सुरक्षित भविष्य की चिंता की है।
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
• अटल पेंशन योजना,अटल पेंशन योजना ऑनलाइन चेक,अटल पेंशन योजना क्या है,अटल पेंशन योजना कब शुरू हुई,अटल पेंशन योजना में पेंशन कब मिलेगी,अटल पेंशन योजना में कितनी पेंशन मिलेगी,अटल पेंशन योजना प्रीमियम चार्ट,अटल पेंशन योजना में कितनी राशि जमा करानी होगी,Atal Pensan Yojana के बारे में आपको पूरी जानकारी विस्तार से दी जाएगी। आप इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।
• माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में अटल पेंशन योजना द्वारा सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है, इस योजना में अभी 5 करोड़ से अधिक सदस्य पंजीकृत है।
• यह योजना वित्त मंत्रालय के अधीन चल रही एक पेंशन योजना है।
• अटल पेंशन योजना से सुनिश्चित होती सामाजिक सुरक्षा । 5 करोड़ से अधिक लोगों का हुआ है अटल पेंशन योजना के तहत पंजीकरण ।
• वृद्धों का सहारा बनी केन्द्र सरकार की ‘अटल पेंशन योजना’।

अटल पेंशन योजना का लक्ष्य
• अटल पेंशन योजना का मुख्य लक्ष्य निजी क्षेत्र में कार्यरत असंगठित गरीब कामगारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।
• यह योजना असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे उन सभी नागरिकों से संबंधित होगी जो किसी वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना के सदस्य नहीं है।
• इस योजना के तहत पेंशनधारकों को उनके अंशदान के आधार पर 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 1000 से 5000 के बीच पेंशन का प्रावधान है।
• इस योजना की पात्रता की शर्तों के अनुसार 18-40 वर्ष की आयु के सभी बैंक खाताधारक इसके पात्र होंगे।
• पेंशनधारकों को अंशदान की न्यूनतम अवधि 20 वर्ष है।
अटल पेंशन योजना के दिशा निर्देश
☑️ यह एक न्यूनतम गारंटी पेंशन योजना है, जो मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के मजदूरो को लक्ष्य बनाकर शुरू की गई है।
☑️ अभिदाता (सब्स्क्राइबर) की मृत्यु के पश्चात जीवनसाथी को आजीवन पेंशन की समान राशि दी जाएगी। अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 4 करोड़ से अधिक नामांकन हुआ है।
☑️ 60 वर्ष की आयु से ₹1000 से ₹5000 तक की न्यूनतम मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी।
☑️ वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 99 लाख से अधिक लोगों ने कराया नामांकन।
☑️ कुल पंजीकृत में 56% पुरुष एवं 44% महिलाओं की भागीदारी है।

Atal Pensan Yojana :-
अटल पेंशन योजना में 18 से 40 साल तक का व्यक्ति निवेश कर सकता है। इस योजना में कम से कम 20 साल निवेश करना होगा। इस योजना में शामिल होने के लिए बचत बैंक खाता, आधार कार्ड व मोबाइल नम्बर का होना जरूरी है।
अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल का होने पर हर महीने 1,000 से लेकर 5,000 रुपए की पेंशन मिलती है। ऐसे में इस योजना के तहत आप अपने बुढ़ापे को आर्थिक सुरक्षा दे सकते हैं। इस योजना में अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। आज हम आपको इस योजना के बारे में बता रहे हैं, ताकि आप भी इसमें आसानी से निवेश करके अपने लिए बुढ़ापे में पेंशन का इंतजाम कर सकें।
आपकी उम्र के हिसाब से तय होता है आपका योगदान
• अटल पेंशन योजना में आपकी उम्र के हिसाब से तय होता है आपका योगदान। अमाउंट कितना कटेगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप 60 साल के बाद कितनी पेंशन चाहते हैं। 1000 से 5000 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन लेने के लिए आवेदक को 42 से लेकर 210 रुपए प्रतिमाह तक भुगतान करना होगा। यह 18 साल की उम्र में स्कीम लेने पर होगा।
• वहीं, यदि कोई आवेदक 40 साल की उम्र में स्कीम लेता है तो उसे 291 से लेकर 1,454 रुपए प्रतिमाह जमा करना होगा। आवेदक जितना ज्यादा पैसा जमा करेगा तो उसे 60 साल के बाद उतनी ही ज्यादा पेंशन मिलेगी।
अटल पेंशन योजना में कितने पैसे जमा करने पर कितनी पेंशन मिलती है
अगर 18 साल का कोई व्यक्ति हर महीने…
42 रुपए जमा करे, तो उसे 60 साल के बाद हर महीने 1000 रुपए पेंशन मिलेगी।
84 रुपए जमा करे, तो उसे 60 साल के बाद हर महीने 2000 रुपए पेंशन मिलेगी।
126 रुपए जमा करे, तो उसे 60 साल के बाद हर महीने 3000 रुपए पेंशन मिलेगी।
168 रुपए जमा करे, तो उसे 60 साल के बाद हर महीने 4000 रुपए पेंशन मिलेगी।
210 रुपए जमा करे, तो उसे 60 साल के बाद हर महीने 5000 रुपए पेंशन मिलेगी।
______________________&&____________________________
अगर 40 साल का कोई व्यक्ति हर महीने…
291 रुपए जमा करे, तो उसे 60 साल के बाद हर महीने 1000 रुपए पेंशन मिलेगी।
582 रुपए जमा करे, तो उसे 60 साल के बाद हर महीने 2000 रुपए पेंशन मिलेगी।
873 रुपए जमा करे, तो उसे 60 साल के बाद हर महीने 3000 रुपए पेंशन मिलेगी।
1164 रुपए जमा करे, तो उसे 60 साल के बाद हर महीने 4000 रुपए पेंशन मिलेगी।
1454 रुपए जमा करे, तो उसे 60 साल के बाद हर महीने 5000 रुपए पेंशन मिलेगी।
• अगर आपकी उम्र 19 से 39 साल के लोगों के लिए भी अलग-अलग अमाउंट तय किया गया है, आप इसे ऑनलाइन या बैंक जाकर पता कर सकते हैं। आप जमा होने वाली राशि को योजना के तहत हर महीने, तीन महीने में, 6 माह की अवधि में निवेश कर सकते हैं। यह राशि आवेदक के खाते से अपने आप ऑटो-डेबिट हो जाएगा, यानी आपके बैंक खाते से तय राशि अपने आप कट जाएगी और आपके पेंशन खाते में जमा हो जाएगी।
आवेदक की मृत्यु के बाद उसके जीवनसाथी को मिलेगी पेंशन
पेंशन आवेदनकर्ता की मृत्यु के बाद उसके जीवनसाथी या नॉमिनी को समान रूप से पेंशन का भुगतान किया जाएगा तथा आवेदनकर्ता और जीवनसाथी दोनों के निधन पर 60 साल की आयु तक जमा की गई पेंशन राशि नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी। वहीं अगर 60 साल से पहले आवेदनकर्ता मृत्यु के मामले में उसका जीवनसाथी APY अटल पेंशन खाते में योगदान जारी रख सकता है। आवेदनकर्ता का पति या पत्नी वही पेंशन राशि प्राप्त करने का हकदार होगा जो आवेदनकर्ता को मिलनी थी। वहीं अगर वो चाहे तो ऐसा न करके APY खाते में जमा पूरा पैसा निकाल सकता है।
आयकर दाता को नहीं मिलेगा अटल पेंशन योजना का लाभ
अटल पेंशन योजना आयकर दाता के लिए नहीं है। यानी की अगर आप इनकम टैक्स चुकाते हैं तो इस योजना में अकाउंट नहीं खोल सकते हैं। ये नियम सरकार ने 1 अक्टूबर 2022 से लागू किया है।
बैंक जाकर भी खोल सकते हैं अकाउंटकिसी भी बैंक में जाकर अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। अटल पेंशन योजना के फॉर्म को भरकर मांगे गए डॉक्यूमेंट्स के साथ आपको बैंक ब्रांच में जमा करना होगा। एप्लिकेशन अप्रूव होने के बाद आपके पास कंफर्मेशन का मैसेज आएगा। उसके बाद आपकी उम्र के आधार पर आपका मंथली कॉन्ट्रीब्यूशन तय हो जाएगा।
अटल पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें
✅ अटल पेंशन योजना में आपको आवेदन करने के लिए सबसे पहले Atal Pensan Yojana को Google या Chrome पर Search करना है।
✅ इसके बाद e-Service लिंक पर क्लिक करना होगा।
✅ नई विंडो खुलने पर सोशल सिक्योरिटी स्कीम के नाम की लिंक पर क्लिक करें।
✅ उसके बाद आपको 3 ऑप्शन PMJJBY/PMSBY/APY दिखेंगे। यहां पर आपको APY अटल पेंशन योजना पर क्लिक करना होगा।
✅ फिर आपको SBI की नेट बैंकिंग में लॉग इन करना होगा।
✅ उसके बाद आपको एकाउंट नंबर,नाम, उम्र आदि जानकारी भरनी होगी।
✅ इसके बाद कितनी मंथली पेंशन चाहिए वो अमाउंट चुनना होगा। उसके बाद उम्र के आधार पर मंथली पेंशन तय हो जाएगी।
✅ अगर आपको अटल पेंशन योजना में आवेदन करना है तो आपके क्षेत्र में नजदीकी बैंक या ई मित्र पर जाकर खाता खुलवाकर अटल पेंशन योजना के फॉर्म को भरकर मांगे गए डॉक्यूमेंट्स के साथ आपको बैंक शाखा में जमा करना होगा। फॉर्म अप्रुव होने के बाद आपके पास कंफर्मेशन का मैसेज आएगा। उसके बाद आपकी उम्र के आधार पर मासिक राशि तय हो जाएगी।
https://t.me/ShikshavibhagNewss
अटल पेंशन योजना हाइलाइट
योजना का नाम | अटल पेंशन योजना |
अटल पेंशन योजना कब शुरू हुई | 9 मई 2015 |
लक्ष्य | अटल पेंशन योजना का मुख्य लक्ष्य निजी क्षेत्र में कार्यरत असंगठित गरीब कामगारों को बुढ़ापे में सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। |
पात्रता | इस योजना में 18-40 वर्ष की आयु के सभी बैंक खाताधारक इसके पात्र होंगे। |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram | Clik Here |
All Check Latest Job | Sarkariyojna.info |
अटल पेंशन योजना FAQ
Q. क्या बचत खाता (Saving Account) के बिना भी अटल पेंशन योजना का खाता खोल सकते हैं ?
नहीं, इस योजना के लिए बचत खाता होना जरूरी है।
Q. अटल पेंशन योजना में कितने एकाउंट खोल सकते हैं ?
अटल पेंशन योजना में एक व्यक्ति एक ही एकाउंट खुलवा सकता है।
Q. अटल पेंशन योजना कब शुरू हुई ?
अटल पेंशन योजना 9 मई 2015 को शुरू हुई।
Q. अटल पेंशन योजना में कितने वर्ष की आयु तक का व्यक्ति एकाउंट खुलवा सकता है ?
अटल पेंशन योजना में 18 से 40 वर्ष तक का व्यक्ति खाता खुलवा सकता है।
Q. अटल पेंशन योजना में एकाउंट खुलवाने के बाद पेंशन कब मिलेगी ?
अटल पेंशन योजना में व्यक्ति की 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी।
Q. अटल पेंशन योजना में कितनी राशि जमा करानी होगी ?
यदि आवेदक 18 वर्ष की आयु में आवेदन करता है तथा 1000 से 5000 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन लेने के लिए आवेदक को 42 से लेकर 210 रुपए प्रतिमाह तक भुगतान करना होगा।
वहीं, यदि कोई आवेदक 40 साल की उम्र में आवेदन करता है तो उसे 291 से लेकर 1,454 रुपए प्रतिमाह जमा करना होगा। आवेदक जितना ज्यादा पैसा जमा करेगा तो उसे 60 साल के बाद उतनी ही ज्यादा पेंशन मिलेगी।

में महेंद्र कटाणिया
मुझे पेंशन कब मिलेगी।
अगर आप अभी अटल पेंशन योजना में बैंक के माध्यम से आवेदन करते हैं तो आपको 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर अटल पेंशन 1000 से 5000 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन लेने के लिए आवेदक को 42 से लेकर 210 रुपए प्रतिमाह तक भुगतान करना होगा।