• पंजाब सरकार की ओर से घर घर रोजगार योजना के तहत युवाओं को अपने पैरों पर खडे करने के लिए रोजगार मेले लगाए जा रहे है, जिसके तहत पंजाब सरकार व जिला प्रशासन की देखरेख में दिशानिर्देशानुसार कैंपस परिसर में विशाल जॉब फेयर कैंपस आयोजित किया गया।
• इस रोजगार मेले में 20 से अधिक कपंनियों ने भाग लिया तथा पूरे क्षेर भर , जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व अन्य कई स्थानेां से युवाओ व युवतियों ने इस रोजगार मेले मे बढ चढ कर भाग लिया। पंजाब सरकार के आदेशों अनुसार, युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए घर घर रोजगार योजना को शुरू किया गया है, जिसके तहत पंजाब व अन्य राज्यों में कार्यरत अच्छी कपंनियों को आमंत्रित करके, युवाओं व युवतियों को रोजगार देने के लिए साक्षात्कार करवाए जा रहे है।
• पंजाब सरकार की ओर से युवाओं को रोजगार के अवसर देने के साथ स्व रोजगार की योजनाओं से भी अवगत करवाया जा रहा है तथा सरकार की ओर से हर वर्ष साल में अप्रैल व सितंबर माह में प्रत्येक जिले में दो बडे मेगा रोजगार मेले लगाए जाते है, जिनके माध्यम से युवाओं को रोजगार मिलता है।
• इसी प्रकार पूरे जिले में विशाल रोजगार मेले लगा कर हजारों युवाओं को रोजगार दिया गया है। इस रोजगार मेले में पांच सौ से अधिक युवाओं ने आनलाइन व प्रत्यक्ष रूप से अपना साक्षात्कार दिया है, जिनमें से 350 से अधिक युवाओं व युवतियों को शार्ट लिस्टिड करके , शीघ्र ही रोजगार के नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए।
• इस रोजगार मेले में फिल्प कार्ट, एलआईसी,एक्सीस बैंक, पुखराज हैल्थ केयर, बजाज अलायंज, एचआर सोलूयशन,जेएस इंडस्ट्री,फॅाइनैस कपंनी व अन्य कई आन लाइन कपंनियां भी शामिल थी।
Punjab Ghar Ghar Rojgar Yojana 2023 के लिए पात्रता :-
• आवेदक पंजाब का स्थायी मूल निवासी होना चाहिए।
• इस योजना के तहत केवल बेरोजगार युवाओ को ही पात्र माना जायेगा।
Punjab Ghar Ghar Rojgar Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
आवेदक का आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पहचान पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो।