• गोवंश आश्रय स्थल योजना 01 जनवरी 2019 को शुरू की गई।
गोवंश आश्रय स्थल योजना का उद्देश्य
• गोवंश आश्रय स्थल योजना मुख्य का उद्देश्य आवारा पशुओं को आश्रय देना।
• इस योजना के तहत उत्तरप्रदेश सरकार ने 100 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
•#UPCM MYogiAdityanath ने आज वृहद गो-आश्रय स्थल के संबंध में प्रस्तुतिकरण का अवलोकन किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित किया कि सहभागिता योजना को पूरे प्रदेश में तेजी के साथ आगे बढ़ाया जाए।

• योजना के तहत निराश्रित गोवंश को पालने वाले किसानों को प्रति गोवंश ₹900 मासिक दिए जा रहे हैं।
• भू-सत्यापन के बाद किसानों को उनका भुगतान किया जाए।
• जनपद सुलतानपुर में माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता की गोवंश संरक्षण की योजना के अंतर्गत प्रत्येक विकासखंड में गो आश्रय स्थल संचालित किए जा रहे हैं।
• इसी के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी की सहभागिता योजना भी संचालित है जिसके अंतर्गत गो आश्रय स्थल से 1 गोवंश किसी भी पशुपालक के द्वारा लिए जाने पर उस पशुपालक को ₹900 प्रतिमाह दिए जा रहे हैं।
• एक व्यक्ति 4 गोवंश तक गोआश्रय स्थल से ले सकता है,4 गोवंश लेने पर उसको ₹3600 प्रतिमाह दिए जाते हैं।
• जनपद के सम्मानित पशुपालकों से अपील है कि वे गोवंश सहभागिता योजना के अंतर्गत चलाई जा रही गौशालाओं में से गोवंश की सुपुर्दगी प्राप्त करें तथा ₹900 प्रतिमाह उनके खाते में दिए जा रहे हैं।
