हरी खाद योजना का उद्देश्य
• हरी खाद योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि राज्य में जीवाश्म एवं कार्बनिक पदार्थ की मात्रा बढ़ाने के लिए ढैंचा की खेती को बढ़ावा देना।
• ढैंचा बीज में 90% अनुदान की स्वीकृति।
• ढैंचा बीज किसानों को अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जाएगा।
किसानों के चयन की प्रक्रिया
• किसान जो इच्छुक एवं प्रगतिशील हो।
• किसान के पास उचित सिंचाई व्यवस्था हो।
• जैविक कोरिडोर के चयनित किसानों को प्राथमिकता।
• आधुनिक कृषि यंत्र का उपयोग करने वाले किसानों को प्राथमिकता।
• अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के किसानों को क्रमश: 16% एवं 1% भागीदारी सुनिश्चित करवाना।
• 30 प्रतिशत लघु/सीमांत/महिला किसानों को लाभ देना।
• अल्पसंख्यक समुदाय के लाभान्वितों का समुचित आच्छादन सुनिश्चित करना।
• हरी खाद योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें टोल फ्री नंबर 1800-180-2117

