आजकल हर क्षेत्र में प्रतियोगिता का दौर है भारत के प्रत्येक राज्य में बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी में जूटे हैं तो इसकी पूरी रणनीति बनाकर ही तैयारी करें. आप ये टिप्स अपनाकर अपनी तैयारी को और मजबूत कर सकते हैं, How to prepare Compitition Exams
रुचि अनुसार करें तैयारी
सरकारी सेवा में कई विकल्प खुले हैं. इसके लिए आप अपनी रूचि के अनुसार चयन करें. इसके बाद उस नौकरी के लिए विषय की पकड़ मजबूत बनाएं। इससे सफलता की उम्मीद बढ़ जाती हैं।
लक्ष्य तय करें
सरकारी सेवा में जाने वाले सबसे बड़ी गलती यही करते हैं कि वे हर भर्ती में आवेदन करते हैं। यदि हम लक्ष्य बनाकर भर्ती की तैयारी करेंगे तो सफलता की संभावना अधिक हो जाती है। इसलिए लक्ष्य बनाकर ही भर्ती की तैयारी करें।
परीक्षा प्रारूप को समझें
जिस भर्ती का लक्ष्य बना लिया है अब उसके बारे में पुरी जानकारी कर लें. इसके बाद सिलेबस, परीक्षा तिथि, योग्यता की जानकारी अवश्य लें. संबंधित भर्ती के ओल्ड पेपर्स को जरूर देखें ताकि पता चल सके गत वर्षों में प्रश्नपत्रों का पैटर्न किस प्रकार रहा है। अच्छी आधिकारिक बुक्स से अध्ययन अवश्य करें. रोजाना नियमित रूप से पढ़ाई 8-10 घण्टे एक से डेढ़ साल तक जरूर करें।
डिजिटल लर्निंग (Digital Learning)
प्रत्येक भर्ती के लिए ऑफलाइन क्लासें चलती है. ऑफलाइन कोचिंग के साथ ही डिजिटल लर्निंग पर फोकस करें. ऑनलाइन कोर्स का ऐप भी ले सकते हैं ताकि पढ़ाई अच्छी तरह से हो सके।
आत्मविश्वास रखें (Confidence)
परीक्षा की तैयारी व एग्जाम हॉल में पूर्ण आत्मविश्वास के साथ जाएं. आप हमेशा यही सोचें कि यह परीक्षा मैं हर किसी हालात में क्लियर कर लूंगा। यदि आपकी तैयारी अच्छी है, लेकिन आत्मविश्वास नहीं है तो एग्जाम हॉल में प्रश्न का सही उत्तर याद होते हुए भी गलत कर सकते हैं. इसलिए आत्मविश्वास जरूरी है तथा अतिआत्मविश्वास से बचें।
नोट्स जरूर बनाएं
कोचिंग, डिजिटल लर्निंग के साथ ही आप अपने हस्तलिखित नोट्स जरूर बनाएं. इससे आपको अच्छी तरह से याद रहेगा। रेफरेंस बुक्स से सिलेबस के अनुसार नोट्स आपकी तैयारी को और मजबूत बना देगा। नोट्स व किसी एक बुक्स का बार बार रिवीजन करें।
How to Prepare Compitition exams FAQ
कोचिंग के बिना प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?
किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आत्मविश्वास होना बहुत जरूरी है। आत्मविश्वास हमेशा सकारात्मक होना चाहिए।
पढ़ाई हमेशा एक रणनीति के साथ करेंगे तो जरूर सफल होंगे।
किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय मार्गदर्शन अवश्य लें जैसे -कोचिंग आदि।
परीक्षा की तैयारी के लिए एक महत्वपूर्ण समय सारणी बना लें और समय का अवश्य ध्यान रखें।
अच्छे स्टडी मटेरियल खरीदें तथा बार बार रिवीजन करें
रोजाना नियमित रूप पढ़ाई 8 से 10 घण्टे जरूर करें.
पढाई हमेशा शांत वातावरण में करें
पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल जरुर करें तथा प्रश्न पत्र में आये हुए प्रश्नों का परीक्षण जरूर करें।
- बीपीएड कराने वाली सात यूनिवर्सिटीज ब्लैक लिस्ट, यहां से बीपीएड करने वालों को नहीं मिलेगी नियुक्ति,Blacklist of seven universities Bped
- विधानसभा चुनाव 2023 जिलेवार जानें विधानसभा सीटों का विवरण, कौन कहां से जीता,District Wise Mla Win in Rajasthan Election
- राजस्थान में सबसे युवा व बुजुर्ग विधायक Rajasthan’s youngest and oldest MLA
- राजस्थान में भाजपा को पूर्ण बहुमत, देखें सबसे बड़ी जीत व सबसे छोटी जीत किसकी रही, Biggest and smallest Win Mla in Rajasthan
- Rajasthan ANM Admission Form 2023 राजस्थान एएनएम एडमिशन फॉर्म 2023 का नोटिफिकेशन जारी