• इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना 19 नवंबर 2020 को शुरू हुई।

• इंदिरा गांधी बंधुओं योजना में गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली माताएं और तीन साल तक की उम्र के बच्चों में पोषण की स्थिति को लेकर शिकायत के लिए पार्टनरशिप सहयोग (सशर्त मातृत्व लाभ) और पोषण परामर्श पर आधारित योजना है।
• योजना दूसरी वित्तीय स्थिति गर्भवती महिलाओं को, निर्धारित मुआवजे के पूर्ण होने पर, पांच किश्तों में 6,000 रुपये बैंक खाते में नकद सहायता सीधे उनके खाते में जमा करने की जावेगी :-
पहली किश्त – 1000 रुपये
दूसरी किश्त – 1000 रुपये तीसरी किश्त – 1000 रुपये चौथी किश्त – 2000 रूपये पांचवी किश्त – 1000 रुपये

आवश्यक दस्तावेज
इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए :-
• ममता कार्ड की फोटोकॉपी
• जन आधार/भामाशाह कार्ड कॉपी
• बैंक पासबुक की कॉपी