• जन आधार कार्ड योजना 18 दिसंबर 2019 को शुरू हुई।

• जन आधार कार्ड योजना,जन आधार योजना,जन आधार कार्ड योजना क्या है,जन आधार कार्ड बीमा योजना, राजस्थान सरकार जन आधार कार्ड योजना,जन आधार कार्ड मोबाइल योजना,जन आधार कार्ड योजना कब लागू हुई,jan aadhar card bima yojana,jan aadhar card yojana kab suru hui के बारे में आपको पूरी जानकारी विस्तार से दी जाएगी। आप इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

• राजस्थान जन आधार योजना का उद्देश्य राज्य के परिवारों की जन-सांख्यिकीय एवं सामाजिक-आर्थिक सूचनाओं का डेटाबेस तैयार कर प्रत्येक परिवार को “एक नम्बर, एक कार्ड, एक पहचान” प्रदान किया जाना है।

• राज्य के निवास करने वाले सभी परिवार पंजीयन कराने व जन आधार कार्ड प्राप्त करने हेतु पात्र हैं।

• नामांकित प्रत्येक परिवार को एक 10 अंकीय परिवार पहचान संख्या सहित एक बार निः शुल्क जन आधार कार्ड प्रदान किया जा रहा है तथा इस कार्ड में मुखिया सहित प्रत्येक सदस्य की 11 अंकीय व्यक्तिगत पहचान संख्या भी अंकित की गई है। भविष्य में सभी जन कल्याण की योजनाओं के लाभ/सेवाओं को इस कार्ड के आधार पर हस्तांतरित किया जाएगा।

• राजस्थान जन आधार योजना प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जन आधार कार्ड आवश्यक हैं।

• इस योजना के अन्तर्गत 31 दिसंबर 2021 तक कुल नामांकित परिवारों की संख्या 1.87 करोड़।

• जन आधार कार्ड में अब एक से अधिक बार नाम मे परिवर्तन किया जा सकेगा। राजस्थान जन आधार प्राधिकरण नियम-2021 के अन्तर्गत अब परिवार के मुखिया या सदस्य का नाम व लिंग में परिवर्तन सक्षम स्तर पर एक बार से अधिक किया जा सकेगा।

राजस्थान जन आधार योजना 
Rajasthan jan aadhar yojna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *