• मिशन इन्द्रधनुष अभियान दिसम्बर 2014 में शुरू हुआ है।

• यह योजना स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अन्तर्गत कार्य कर रही है।

• मिशन इन्द्रधनुष के तहत 4.45 करोड़ बच्चों का टीकाकरण किया गया। ये दुनिया का सबसे बड़ा सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम है। भारत में अब पूर्ण टीकाकरण कवरेज 76% से अधिक है।

• मिशन इन्द्रधनुष,मिशन इन्द्रधनुष योजना,मिशन इन्द्रधनुष अभियान,मिशन इन्द्रधनुष क्या है,मिशन इन्द्रधनुष योजना क्या है,मिशन इन्द्रधनुष का उद्देश्य,मिशन इन्द्रधनुष 5.0, Mission Indradhanush के बारे में आपको पूरी जानकारी विस्तार से दी जाएगी। आप इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

• मिशन इंद्रधनुष ने गरीब माताओं के बच्चों को सुरक्षा कवच देने का काम किया है, आइए साथ मिलकर समाज में जागरूकता फैलाएं। #MissionIndradhanush

• अपने बच्चो को बीमारियों से बचायेगे सब काम छोड़ पहले टीके लगवाये।

• मिशन इन्द्रधनुष एक टीकाकरण है जिसके अंतर्गत पांच साल से छोटे बच्चो के लेकर जाए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर और टीकाकरण अवश्य करायें।

मिशन इन्द्रधनुष का प्रमुख लक्ष्य

• “मिशन इंद्रधनुष” का प्रमुख लक्ष्य दो साल तक के बच्चों को और गर्भवती महिलाओं को सम्‍पूर्ण टीकाकरण कराना है। यह मिशन, टीकाकरण के काम में तेज़ी लाने और देश के सभी बच्चों कुपोषण से रहित करना और सभी बच्चो का सम्पूर्ण टीकाकरण करने के लिए शुरू किया गया है।

मिशन इन्द्रधनुष का प्रमुख उद्देश्य

• इस योजना का प्रमुख उद्देश्य सभी शिशुओं तथा गर्भवती महिलाओं को तीव्र गति से पूर्ण टीकाकरण मुहैया कराना है।

• इसके अंतर्गत दो वर्ष के सभी बच्चों को सभी उपलब्ध टीकाओं से टीकाकरण तथा सभी गर्भवती महिलाओं को सात वैक्सीन द्वारा टीकाकरण कराना है।

• मिशन इन्द्रधनुष के अन्तर्गत टिटनस, पोलियों, डिप्थीरिया,टी.वी.,हेपीटाइटिस-बी, जापानी इन्सेफेलाइटिस वह न्युमोनिया आदि बीमारियों को रखा गया है।

• मिशन इंद्रधनुष का आगाज स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मिशन आरम्भ हो गया है। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि चिकित्सा सेवा ऐसा व्यवसाय है जंहा आपको देश की सेहत को उत्कृष्ट रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और इसके माध्यम से भी आप सीधे देश सेवा ही कर रहे है । उन्होंने आह्वान किया कि मिशन इंद्रधनुष के तहत सो फीसदी लक्ष्य को पूरा करना है।

• मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान के तहत 5 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के छूटे हुए टीके लगवाने का सुनहरा अवसर 7 अगस्त 2023 से शुरू हो रहे मिशन इंद्रधनुष के दौरान अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर 5 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को छूटे हुए टीके लगवाएं और उन्हें दे संपूर्ण टीकाकरण का सुरक्षा कवच।

• अधिक जानकारी के लिए अपनी आशा बहन एएनएम अथवा हेल्पलाइन नंबर 104 पर संपर्क करें।

मिशन इन्द्रधनुष हाइलाइट

योजना का नाम मिशन इन्द्रधनुष
कब शुरू हुआ मिशन इन्द्रधनुष अभियान दिसम्बर 2014 में शुरू हुआ है।
प्रमुख लक्ष्य “मिशन इंद्रधनुष” का प्रमुख लक्ष्य दो साल तक के बच्चों को और गर्भवती महिलाओं को सम्‍पूर्ण टीकाकरण कराना है।
मिशन इन्द्रधनुष के तहत किन बीमारियों को शामिल किया गया है मिशन इन्द्रधनुष के अन्तर्गत टिटनस, पोलियों, डिप्थीरिया,टी.वी.,हेपीटाइटिस-बी, जापानी इन्सेफेलाइटिस वह न्युमोनिया आदि बीमारियों को रखा गया है।
All Check Latest Job Sarkariyojna.info

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *