• मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना का प्रथम चरण 07 अप्रैल 2013 से शुरू किया गया।

• मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना, Mukhymantri Nisulk Janch Yojna,मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना क्या है ?,मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में कितनी दवाइयां शामिल है ?,राजस्थान मुख्यमंत्री निशुलक दवा योजना के अंतर्गत कितनी दवाएं आती हैं ?, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना लिस्ट, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना

• सभी मरीजों की निःशुल्क जाँच करना राजस्थान के निवासी जो किसी अस्पताल में स्वास्थ्य जाँच अथवा किसी बीमारी से ग्रस्त हो कर आते है उनका सर्वप्रथम अस्पताल में रजिस्ट्रेशन किया जाता है।

• फिर चिकित्सक द्वारा दी गई परामर्श के अनुसार उक्त मरीज की निशुल्क जाँच की जाती है।

• योजना के अंतर्गत राज्य के सभी चिकित्सा संस्थानों यथा मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध चिकित्सालयों में 90, जिला, उपजिला, settelite में 56, सामुदायिक स्वास्थ्या केन्द्रों में 37 तथा प्राथमिक स्वास्थ्या केन्द्रों – डिस्पेंसरी चिक्तिसलायो में 15 प्रकार की जांचे निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।

• मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना का दायरा बढ़ाते हुए Hub and Spoke Model अपनाकर जांचों की संख्या, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 15 से बढाकर 66 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 37 से बढाकर 101, उप जिला अस्पताल में 56 से बढाकर 117 एवं जिला अस्पताल में 56 से बढाकर 143 जांचों को उपलब्ध करवाया जाना है।

मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना (FAQ)

Q.मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना को कब लांच/शुरू किया गया था ?

मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना का प्रथम चरण 07 अप्रैल 2013 को शुरू किया गया।

Q. मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में दवाइयों की संख्या कितनी है ?

मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा सूची में 1594 प्रकार की दवाइयां, 928 सर्जिकल एवं 185 सूचर्स को सम्मिलित किया गया है। योजना के माध्यम से लगभग 2707 औषधियां सर्जिकल एवं सूचर्स निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

Q. मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना का उद्देश्य क्या है ?

मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना का उद्देश्य बेहतर जांच सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ सभी राजकीय चिकित्सालयों पर जांच सेवाओं को सुनिश्चित करना है। निःशुल्क जांच योजना के अंतर्गत प्रतिदिन लगभग डेढ़ से दो लाख जांचे की जा रही है।

1 thought on “मुख्यमंत्री नि: शुल्क जांच योजना राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *