महिला अत्याचार प्रकरणों मेें जागरूकता लाने हेतु 10 अगस्त 2023 से विशेष अभियान ऑपरेशन गरिमा प्रदेश में महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, उन्हें अपने अधिकारों एवं कानूनों के प्रति सजग करने तथा लैंगिक समानता की भावना प्रबल करने के साथ ही महिला अपराधों में कमी लाने,महिला अत्याचार प्रकरणों मेें जागरूकता लाने के उद्देश्य से राजस्थान पुलिस द्वारा विशेष अभियान ऑपरेशन गरिमा शुरू किया गया है।

• ऑपरेशन गरिमा सड़क पर मनचलों को पकड़ कर सबक सिखाने और बहन बेटीयो को सुरक्षा का भाव देने राजस्थान पुलिस की शानदार पहल साबित होगी । बेगुनाह कोई पकड़ा ना जाये , गुनहगार कोई बच ना पाये।
• कोई भी मनचला किसी महिला को जबरन या उनकी इच्छा के बिना पीछा करता है, लगातार फोन करके परेशान करता है, इन्टरनेट पर तंग या परेशान करता है, फोटो खींचता है अथवा कहीं अपलोड करता है, अश्लील शब्द बोलता है, इशारे करता हैं,सीटी बजाता है,घूरता है, जबरन बात करने की कोशिश करता है तथा जबरन छूने की कोशिश करता है तो आप तुरंत पुलिस को सूचित करें,चुप ना रहे।
महिला गरिमा हेल्पलाइन नम्बर – 1090
चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर – 1098

• महिलाओं के सम्मान की रक्षा एवं मनचलों की धरपकड़ हेतु संचालित ऑपरेशन गरिमा के शुभारंभ के अवसर पर सुरक्षा सखियों एवम महिला सशक्तिकरण हेतु कार्यरत संस्थाओं के सहयोग से आज जयपुर, जोधपुर, उदयपुर व कोटा शहर पुलिस लाइन से महिला सुरक्षा सखी वाहन रैली निकाली गई।
• मुख्यमंत्री श्री Ashok Gehlot ने कहा कि मनचलों का इलाज करो, निर्देश के बाद ऑपरेशन गरिमा शुरू किया गया।
• अभियान के तहत महिला अत्याचार व बलात्कार की घटनाओं को रोकने के साथ ही महिलाओं में सुरक्षा सम्बन्धी कानूनी जागरूकता एवं युवाओं को नारी सम्मान के महत्व को समझाने हेतु विशेष प्रयास किये जाऐंगे। सरकार के निर्देशानुसार पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान में पुलिस विभाग द्वारा महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, चिकित्सा विभाग एवं सामाजिक कल्याण विभाग समन्वय कर महिला अधिकार एवं सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार हेतु समन्वित एवं प्रभावी प्रयास किये जायेंगे। इसके लिए पोस्टर, बैनर, प्रचार सामग्री इत्यादि प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन, विद्यालय, चिकित्सा संस्थानों, बस स्टेण्ड, मुख्य मार्ग, पुलिस थाना इत्यादि पर लगाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।
ऑपरेशन गरिमा :-
• पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार महिलाओं/बालिकाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़/छींटाकशी की घटनाओं की रोकथाम हेतु *ऑपरेशन गरिमा* चलाया जा रहा है।
• स्कूल/कॉलेज कोचिंग सेन्टर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, पार्क एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सादा वस्त्र में पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार निगरानी जारी।
• ऐसी समस्या आने पर तत्काल निम्न हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करें:-
1 महिला गरिमा हेल्पलाइन नंबर – 1090
2. चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर – 1098



• अभियान के दौरान पुलिस कार्मिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, आशा सहयोगिनी, साथिन, एएनएम इत्यादि व हैल्पलाईन नम्बर बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए आपस में आदान-प्रदान करेंगे एवं आम जनता को भी सूचित करेंगे। जिला कन्ट्रोल रूम एवं गरिमा हेल्पलाईन नंबर का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार एवं थाना स्तरीय महिला एवं बाल डेस्क के सम्बन्ध में अधिकाधिक जागरूक की जायेगी।

• ऑपरेशन गरिमा के तहत आयोजन अतिरिक्त महानिदेशक ने बताया कि सम्बन्धित पुलिस अधीक्षक जिला कलेक्टर से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक पंचायत स्तर पर महिला अत्याचार व बलात्कार सम्बन्धी कानून के विषय मे जागरूकता एवं इनके दुष्परिणामों बाबत् आमजन को अवगत करवाने हेतु बैठक ऑपरेशन गरिमा का आयोजन करेंगे। पुलिस अधीक्षक अपने दौरों के समय इन बैठकों में आवश्यक रूप से भाग लेंगे। पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जिले में बनाए गए पुलिस मित्रों, सूचीबद्ध ग्राम रक्षकों एवं सीएलजी सदस्यों के सक्रिय सहयोग से बालिकाओं व महिलाओं को महिला अपराध सम्बन्धी कानूनी जानकारी एवं बालकों व युवाओं में महिला सुरक्षा एवं सम्मान बाबत् जागरूकता हेतु प्रयास करेंगे।जिलों में पदस्थापित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप अधीक्षक स्तर के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रधिकार में माह में कम से कम चार बार महिला सुरक्षा सम्बन्धी थाना स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय ’ऑपरेशन गरिमा’ कार्यक्रमों में भाग लेकर आमजन को जागरूक करेंगे। #RajasthanPolice
• विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन गरिमा‘‘ के तहत बालक/बालिकाओ को पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले मे दिनांक 10.08.23 से 31.08.23 तक स्कुल/कॉलेज, कोचिग सेंटर ,रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, पार्क एवं भीड़-भाड़ वालो स्थानो पर महिलाओ/बालिकाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़, छींटकाशी घटनाओ की प्रभावी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन गरिमा‘‘ के तहत एन्टी रोमियो टीम द्वारा बालक/बालिकाओं को जागरूक किया गया जिसमे महिलाओ के विरूद्व होने वाले अपराधो के सम्बध में कानूनी जानकारी दी गई। बालिकाओ को ऐसे किसी अपराध के प्रति पुर्ण रूप से सचेत रहने तथा कोई वारदात/घटना होने पर तुरन्त अपने परिजनो व स्थानिय पुलिस को जानकारी देने तथा पोक्सो अधिनियम के प्रावधानो और छेड़छाड़ के आरोप मे कार्यवाही होने पर सरकारी नौकरी में आने वाली बाधाओ के बारे में जानकारी दी गई। एन्टी रोमियों एस्कोर्ट टीम द्वारा आपात स्थिति में आत्म-रक्षा के गुर सिखाये गये।