• प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 13 जनवरी 2016 को शुरू हुई।
• प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना नाम मात्र एक रूपये मे बीमा..प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ हर एक किसान कों मिलना चाहिए और उन्हें यह बीमा प्रतिवर्ष कराना चाहिए ।
• इस योजना का केंद्र हर ग्राम पंचायत कार्यालय मे पटवारी एवं मंडल अधिकारीयों की उपस्थिति मे बीमा होना चाहिए ताकी सम्पूर्ण किसानों कों इस योजना का लाभ मिले।
• प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कब शुरू हुई,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्लेम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना टोल फ्री नंबर,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लिस्ट 2023, pradhanmantri fasal bima yojana के बारे में आपको पूरी जानकारी विस्तार से दी जाएगी। आप इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

Join WhatsApp Group
• गांव के सभी किसानों कों अपने अपने ग्राम पंचायत कार्यालय मे ले जाकर फसल बीमा योजना का लाभ लेने हेतु हर एक किसान का बीमा करवाइये और किसान कों लाभ दिलाये ..🙏🏻🙏🏻सबका साथ..सबका विकास..सबका विश्वास ..जय जवान जय किसान।

• प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत आधुनिक तकनीकियों का उपयोग करने के लिए किसानो को प्रेरित किया जाता है तथा जिसके इस्तेमाल से किसान सक्षम व सशक्त हो रहे हैं।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अपनी फसल का बीमा कराएं, पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

• देशभर के किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। किसानों के लिए इस योजना में पंजीकरण करना बेहद आसान है। किसान ऑनलाइन माध्यम से भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अपनी फसल का बीमा कराएं, पंजीकरण करने की अंतिम तिथि और विस्तृत जानकारी के लिए राज्य अधिसूचना देखें।
• AIDE (सहायक) ऐप के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में नवीन तकनीकी के संयोजन से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए और भी सुगम बन गयी है। अब बीमा एजेंट उनके घर जाकर AIDE (सहायक) मोबाईल ऐप के जरिये घर बैठे ही उनकी फसलों का बीमा कर रहे हैं।#PMFBY #PMFBYTech #AIDEApp

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लक्ष्य
• प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मुख्य लक्ष्य प्राकृतिक आपदाओं,कीटों एवं बीमारियों के परिणामस्वरूप फसलों की क्षति की स्थिति में किसानों को वित्तीय सहयोग प्रदान करना है।
• प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के रूप में एक बड़ा सुरक्षा कवच देश के किसानों को दिया है।
• इस योजना के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की फसलों को कवर किया गया है।
• इसके अंतर्गत रबी,खरीफ, वाणिज्यिक, एवं बागवानी फसलें शामिल की गई हैं।
• इस योजना में किसानों द्वारा देय प्रीमियम राशि खरीफ फसलों पर 2.0% ,रबी पर 1.5%, और वाणिज्यिक एवं बागवानी फसलों पर 5% है।
• जलवायु परिवर्तन की वजह से कहीं सूखा तो कहीं बाढ़ ने तबाही मचायी हुयी है। बेमौसम बरसात, ओलावृष्टि, बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के आलावा स्थानीय आपदाएं, कीट -पतंगों का आक्रमण इत्यादि का डर फसलों के ऊपर हर समय मँडराया रहता है। ऐसे में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों को उपज हानि के विरुद्ध आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है। तो सभी किसान भाई बहन शीघ्र फसल बीमा कराएं एवं सुरक्षा पायें।
• सशक्त किसान – समृद्ध राष्ट्र किसानों के सशक्तिकरण को सुनिश्चित कर रही है केन्द्र सरकार।
✅ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीते छह साल में किसानों को ₹1,25,662 करोड़ का भुगतान किया गया है
✅ पिछले छह साल में ₹25,186 करोड़ का प्रीमियम चुकाया गया
✅ 2016 में अपनी शुरुआत के बाद से ही योजना में गैर-कर्जदार किसानों, सीमांत किसानों और छोटे किसानों की संख्या में 282% का इजाफा हुआ है।

• प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत,फसल कटाई के बाद भी 14 दिन तक बीमा प्रदान किया जाता है। आज ही अपनी खरीफ फसलों का बीमा कराएं और आर्थिक सुरक्षा पाएं। अधिक जानकारी के लिए http://pmfby.gov.in
- बीपीएड कराने वाली सात यूनिवर्सिटीज ब्लैक लिस्ट, यहां से बीपीएड करने वालों को नहीं मिलेगी नियुक्ति,Blacklist of seven universities Bped
- विधानसभा चुनाव 2023 जिलेवार जानें विधानसभा सीटों का विवरण, कौन कहां से जीता,District Wise Mla Win in Rajasthan Election
- राजस्थान में सबसे युवा व बुजुर्ग विधायक Rajasthan’s youngest and oldest MLA
- राजस्थान में भाजपा को पूर्ण बहुमत, देखें सबसे बड़ी जीत व सबसे छोटी जीत किसकी रही, Biggest and smallest Win Mla in Rajasthan
- Rajasthan ANM Admission Form 2023 राजस्थान एएनएम एडमिशन फॉर्म 2023 का नोटिफिकेशन जारी
• प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जरिये भी देश के किसानों को 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का मुआवजा मिला है।अभी कुछ दिन पहले ही केन्द्र सरकार ने किसानों के लिए वन स्टॉप सेंटर के रुप में 1.25 लाख किसान समृद्धि केंद्र देश बनाये हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हाइलाइट
योजना का नाम | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना |
कब शुरू हुई | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 13 जनवरी 2016 को शुरू हुई। |
लक्ष्य | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मुख्य लक्ष्य प्राकृतिक आपदाओं,कीटों एवं बीमारियों के परिणामस्वरूप फसलों की क्षति की स्थिति में किसानों को वित्तीय सहयोग प्रदान करना है। |
ऑफिशियल वेबसाइट | http://pmfby.gov.in |
All Check Latest Job | Sarkariyojna.info |
