
• प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है।
• प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 24 फरवरी 2019 को गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) से शुरू की गई।
• किसानों के घर खुशहाली ला रही है पीएम किसान सम्मान निधि योजना।#PMKisanSammanNidhi
• प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना,PM किसान सम्मान निधि योजना,PM Kissan Samman Nidhi Yojna, PM Kisan Status, PM Kisan Status 2023, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कब शुरू हुई,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट कैसे देखें,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चैक करें,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पंजीकरण,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त कैसे चैक करें, के बारे में आपको पूरी जानकारी विस्तार से दी जाएगी। आप इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।
join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
• किसानों के घर खुशहाली ला रही है पीएम किसान सम्मान निधि योजना।

• इस योजना के तहत पात्र परिवारों लघु एवं सीमांत कृषकों को प्रतिवर्ष 6000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
• प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना से लघु एवं सीमांत किसानों का भविष्य सुरक्षित कर रही मोदी सरकार।#PMKissan
• यह 6000 रूपये प्रतिवर्ष आधार से जुड़े बैंक खातों में प्रत्यक्षत: 3 किस्तों में (प्रत्येक किस्त 2000) जमा की जाती है।
• प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रति वर्ष 6,000 रुपये की राशि, 2,000 रुपये की तीन माही किस्तों में सीधे लाभार्थी किसान परिवारों के आधार पंजीकृत बैंक खातों में DBT के माध्यम से हस्तांतरित की जाती है।
• सीमांत कृषक जिनको 2 हेक्टेयर तक या कम से कम 10 डिसमिल जमीन कृषि भूमि का होना आवश्यक है, उन्हीं कृषक को प्रति वर्ष 6000 रू सीधे उनके बैंक खाते में जमा किए जाएंगे।
• आज पीएम किसान सम्मान निधि के तहत कृषकों के साथ हुए वर्चुअल संवाद में प्रधानमंत्री जी की कृषि सुधारों के प्रति प्रतिबद्धता तो साफ तौर पर दिखाई देती ही है साथ ही इस वैश्विक आपदा के दौरान भी किसानों की आर्थिक संबल बन रही है।
• प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत किसान अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए 1800115526 या 155261 पर फोन करें। आपको पूरी जानकारी विस्तार से दी जाएगी।
• #PMKisanSammanNidhi से ‘उन्नत कृषि खुशहाल किसान’ का सपना भी साकार हो रहा है।
• उन्नत खेती आत्मनिर्भर किसान,नए भारत की पहचान ! केंद्र सरकार किसानों की समृद्धि के लिए ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ के साथ-साथ बीज से लेकर बाजार तक सुविधा मुहैया करा रही है। #PMKisanSammanNidhi

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन आवेदन ई मित्र के माध्यम से करें।
किसान सम्मान निधि योजना के बारे में आवेदन सम्बन्धित विस्तृत जानकारी
• प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत आवेदित कृषक अपने आवेदन की स्थिति PM-kisan पोर्टल pmkisan.gov.in पर उपलब्ध “Beneficiary Status” लिंक सीधे अपने आधार संख्या/बैंक खाता संख्या/मोबाइल संख्या डालकर पता कर सकते हैं।

• जिन किसानों को योजना के अन्तर्गत आधार में त्रुटि या Mismatch के कारण लाभ नहीं मिला है, वैसे किसान भारत सरकार के पोर्टल pmkisan.gov.in पर “Edit aadhar Failure Records” लिंक से अपने आधार के समरूप अपने नाम में सुधार कर सकते हैं।
• योजना के अन्तर्गत PFMS से आवेदक के बैंक खाता या IFSC में त्रुटि के कारण रद्द किते गये आवेदनों के सुधार के लिए किसान अपने पंजीकरण डाटा में CSC(वसुधा केन्द्र) के माध्यम से बैंक खाता एवं IFSC सुधार करते हुए अपने पंजीकरण और बैंक विवरणी के साथ Gmail के माध्यम से सूचित करें।
- बीपीएड कराने वाली सात यूनिवर्सिटीज ब्लैक लिस्ट, यहां से बीपीएड करने वालों को नहीं मिलेगी नियुक्ति,Blacklist of seven universities Bped
- विधानसभा चुनाव 2023 जिलेवार जानें विधानसभा सीटों का विवरण, कौन कहां से जीता,District Wise Mla Win in Rajasthan Election
- राजस्थान में सबसे युवा व बुजुर्ग विधायक Rajasthan’s youngest and oldest MLA
- राजस्थान में भाजपा को पूर्ण बहुमत, देखें सबसे बड़ी जीत व सबसे छोटी जीत किसकी रही, Biggest and smallest Win Mla in Rajasthan
- Rajasthan ANM Admission Form 2023 राजस्थान एएनएम एडमिशन फॉर्म 2023 का नोटिफिकेशन जारी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हाइलाइट
योजना का नाम | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना |
कब शुरू हुई | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 24 फरवरी 2019 को गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) से शुरू की गई। |
योजना का संचालन | भारत सरकार |
लाभ | इस योजना के तहत पात्र परिवारों लघु एवं सीमांत कृषकों को प्रतिवर्ष 6000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। |
ऑफिशियल वेबसाइट | pmkisan.gov.in |
All Check Latest Job | Sarkariyojna.info |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. आधार कार्ड
2. बैंक खाता
3. जमीन की रसीद(नकल)
4. मोबाईल नम्बर प्रधानमंत्री

