• माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को समर्पित ‘स्वामित्व योजना’ से करोड़ों ग्रामीणों को अनेक लाभ होंगे।
• केंद्र सरकार ने एक और योजना शुरू की है जो भविष्य में उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में समृद्धि का नया द्वार खोलने वाली है। इस योजना का नाम है- पीएम स्वामित्व योजना। इसके तहत गांव के घरों की घरौनी यानि घरों का मालिकाना दस्तावेज़ देने का काम शुरु किया गया है।
• Pm Swamitva Yojana Online Apply, स्वामित्व योजना क्या है, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना ऑनलाइन आवेदन, स्वामित्व योजना अप्लाई ऑनलाइन, Pm Swamitva Yojana Registration, प्रधानमंत्री स्वामित्व कार्ड, स्वामित्व योजना 2023 के बारे में आपको पूरी जानकारी विस्तार से बताई जाएगी। आप इस लेख पूरा अवश्य पढ़ें।
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का उद्देश्य
• माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चलाए गए ‘‘प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना‘‘ का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों के हक में किसानों के जमीनों की ऑनलाइन देखरेख मुहैया कराना, जमीनों की मैपिंग और उनके सही मालिकों को उनका हक दिलाना तथा जमीनी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना है। भारत निरंतर प्रगति की ओर आगे बढ़ रहा है।
• स्वामित्व योजना से संपत्ति को लेकर भ्रम और विवाद खत्म होंगे, विकास योजनाओं की प्लानिंग में मदद मिलेगी और शहरों की तरह गांवों में भी ग्रामीण अपनी प्रोपर्टी पर बैंकों से लोन ले सकेंगे।
• ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन प्रोद्योगिकी के उपयोग से संपत्ति के स्वामित्व की दिशा में एक सुधारात्मक कदम साबित हुआ है।
• कानूनी स्वामित्व कार्ड जारी करने के साथ-साथ ग्रामीण संपत्ति मालिकों को ‘रिकॉर्ड ऑफ राइट’ प्रदान करता है।
• SVAMITVA के तहत संपतियों के मुद्रीकरण को सुविधाजनक बनाना और बैंक ऋण को सक्षम करना, संपत्ति से संबंधित विवादों को कम करना,व्यापक ग्रामीण स्तरीय योजना जैसे विविध पहलुओं को शामिल किया गया है।
• स्वामित्व योजना ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
• स्वामित्व योजना के पायलट चरण में अब तक 7489 गांवों में लगभग 7.09 लाख लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड मिला।
• स्वामित्व योजना से हमारे ग्राम पंचायतों के लिए गांव का मैनेजमेंट आसान होगा। सरकारी मदद के साथ-साथ गांव से ही संसाधन जुटाया जा सकेगा। हमारे यहां कहा जाता है कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है।
• ग्रामीण भारत के लिए आज नूतन आशाओं व संभावनाओं का उदय दिवस है।
• हाल ही में भारत के कई राज्यों में “स्वामित्व योजना” के अंतर्गत ‘संपत्ति कार्ड’ के वितरण का शुभारंभ है।
यह योजना करोड़ों भारतीयों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का सशक्त माध्यम सिद्ध होगी।
• ‘सफलता के साथ आगे बढ़ रही स्वामित्व योजना’
देश के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री. @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में स्वामित्व योजना के अंतर्गत देश के 2.52 लाख गांवों में ड्रोन सर्वे का कार्य पूरा किया गया है।

• हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन का शुभारम्भ किया गया। इसी क्रम में “प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना” के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न ग्रामों के लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाण पत्र ‘संपत्ति कार्ड’ वितरित किये। निश्चित ही स्वामित्व योजना से ग्रामों और ग्रामीणों को अनेक लाभ होंगे।
• स्वामित्व योजना से मानचित्रण और सर्वेक्षण में सुधार होगा और संपत्ति को लेकर भ्रम और विवाद समाप्त होंगे। साथ ही ग्रामों में विकास एवं प्रगति के लिए योजना बनाने में सहायता मिलेगी। इससे लाभार्थी, शहरों की भांति, गांवों में भी बैंकों से लोन ले सकेंगे,माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में ग्रामीणों के विकास व उन्नयन तथा ग्राम सभाओं के आधुनिकीकरण और सशक्तीकरण की दिशा में अत्यंत आवश्यक प्रोत्साहन मिला है।
• मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना से अब ग्रामीणों के वर्षों पुराने जमीन विवाद खत्म हो रहे हैं और उन्हें डिजिटल तकनीक अपने घर की रजिस्ट्री मिल रही है।जमीन का मालिकाना हक मिलने से अब ग्रामीणों के जीवन में बदलाव भी आ रहा है।
• ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही स्वामित्व योजना।
स्वामित्व योजना हाइलाइट
योजना का नाम | स्वामित्व योजना |
योजना का संचालन | भारत सरकार |
योजना का उद्देश्य | ‘‘प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना‘‘ का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों के हक में किसानों के जमीनों की ऑनलाइन देखरेख मुहैया कराना, जमीनों की मैपिंग और उनके सही मालिकों को उनका हक दिलाना तथा जमीनी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना है। |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://www.egramswaraj.gov.in/ |
All check latest job | Sarkariyojna.info |
• उत्तर प्रदेश में 56 लाख परिवारों को ‘पीएम स्वामित्व योजना’ के अंतर्गत उनकी जमीन का मालिकाना अधिकार दे दिया गया है।




