विधानसभा चुनाव 2023: कहां किनके बीच टक्कर, जिलेवार जानिए आपकी सीटों को पूरा ब्यौरा, 200 विधानसभा सीटों के लिए 2658 प्रत्याशी मैदान में।
राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी 2024 को समाप्त होने वाला है.पिछला विधानसभा चुनाव दिसम्बर 2018 में हुआ था. चुनाव के बाद कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाई, जिसमें अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने (CM Ashok Gehlot).
इस बार भी कांग्रेस(Congress), भाजपा(BJP),बीएसपी(BSP),आम आदमी पार्टी (AAP), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के बीच चुनावी मुकाबला होगा। आपको बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा व वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. तथा 6 नवंबर को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन होगा और 7 नवंबर को नामांकन की जांच होगी. 9 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीट हैं. बहुमत का आंकड़ा 101 सीटों का हैं.
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जोधपुर जिले की सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र अपना नामांकन परिवार की मौजूदगी में दाखिल किया. नामांकन से पहले मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जोधपुर में हमेशा की तरह अपनी बड़ी बहन विमला देवी से आशीर्वाद लेने पहुंचे. इस दौरान बहन विमला ने तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा. साथ ही मुंह मीठा करवाकर जीत का आशीर्वाद दिया. आशीर्वाद के बाद मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कलेक्टर पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया.
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 4 नवम्बर को झालरापाटन विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी भी मौके पर मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि वसुंधरा राजे पिछले 34 सालों से इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही है. वे 5 बार सांसद और 4 बार विधायक रही हैं. इस बार झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से ये वसुंधरा राजे का 10वां नामांकन है
विधानसभा चुनाव 2023: कहां किनके बीच टक्कर, जिलेवार जानने के लिए यहां पर क्लिक करें Click Here
वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद श्री हनुमान बेनीवाल ने 4 नवम्बर, शनिवार को खींवसर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, इससे पहले बेनीवाल ने नागौर जिला मुख्यालय के पशु प्रदर्शनी स्थल पर सभा को संबोधित किया। वर्तमान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीन विधायक जोधपुर जिले की भोपालगढ़ व नागौर जिले की खींवसर व मेड़ता विधानसभा सीट से है।
- बीपीएड कराने वाली सात यूनिवर्सिटीज ब्लैक लिस्ट, यहां से बीपीएड करने वालों को नहीं मिलेगी नियुक्ति,Blacklist of seven universities Bped
- विधानसभा चुनाव 2023 जिलेवार जानें विधानसभा सीटों का विवरण, कौन कहां से जीता,District Wise Mla Win in Rajasthan Election
- राजस्थान में सबसे युवा व बुजुर्ग विधायक Rajasthan’s youngest and oldest MLA
- राजस्थान में भाजपा को पूर्ण बहुमत, देखें सबसे बड़ी जीत व सबसे छोटी जीत किसकी रही, Biggest and smallest Win Mla in Rajasthan
- Rajasthan ANM Admission Form 2023 राजस्थान एएनएम एडमिशन फॉर्म 2023 का नोटिफिकेशन जारी